ब्राजील / महिला फुटबॉल टीम ने गोल स्कोर को 20% कम करके लिखा, पुरुषों से कम मेहनताना दिए जाने का विरोध

खेल डेस्क. ब्राजील में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने कम मेहनताने का विरोध करने के लिए, मैच के दौरान गोल स्कोर को 20% कम करके दिखाया। हाल ही में एक रिसर्च में पता चला कि महिला खिलाड़ियों को पुरुषों के मुकाबले 20% कम मेहनताना दिया जाता है। खिलाड़ियों ने इसका विरोध करते हुए शनिवार को पाओलिस्टा वुमन्स चैम्पियनशिप के फाइनल में गोल स्कोर को 20% करके लिखा।


इस टूर्नामेंट के फाइनल में कोरिंथियन्स ने साओ पाओलोस को 3-0 से हराया था। मैच का पहला गोल शुरुआती पांचवें मिनट में विक्टोरिया अल्बुकर्क ने किया था, जिसे 20% कम करके स्कोरबोर्ड पर 0.8 दर्शाया गया।इसके बाद दूसरा गोल जूलियट ने किया, जिसे 1.6 दिखाया गया। मिलेन के द्वारा किए गए तीसरे गोल को स्कोरबोर्ड पर 2.4 दिखाया गया। मैच के दौरान रिकॉर्ड 28,862 दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहे। ब्राजील में अब तक किसी भी महिला फुटबॉल मैच में इतने फैंस मौजूद नहीं रहे।


Popular posts
कोरोना से बचाव हेतु एमिटी विश्वविद्यालय ने एहतियात के तौर पर की कक्षाये स्थगित विश्व स्तर पर फैल रहे कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए और छात्रों की सुरक्षा हेतु एहतियात के तौर पर एमिटी विश्वविद्यालय में सभी रूबरू कक्षा गतिविधियों को कल शनिवार 14 मार्च से 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है उपरोक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए आनलाइन कक्षाये अगले सप्ताह से निर्धारित होगीं जिससे छात्रों का अकादमिक नुकसान ना हो।
पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति, नोएडा द्वारा छलेरा बारात घर सेक्टर-44 में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह
Image
कोरोना वायरस को लेकर सजग गौतम बुध नगर
Image
अवसान / पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन, चुनावों में पहचान पत्र की शुरुआत करवाई थी; तीन किस्से
डिजिटल पेमेंट / पेटीएम टेक स्टार्टअप्स में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी