अवसान / पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन, चुनावों में पहचान पत्र की शुरुआत करवाई थी; तीन किस्से

चेन्नई. पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त टीएन शेषन का रविवार को निधन हो गया। 87 वर्ष के शेषन ने कार्डियक अरेस्ट के बाद चेन्नई में अंतिम सांस ली। भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का पूरा नाम तिरुनेलै नारायण अय्यर शेषन था। वह 12 दिसंबर 1990 से 11 दिसंबर, 1996 तक इस पद पर रहे।


शेषन के बारे में कहा जाता था- राजनेता भगवान से डरते हैं, या शेषन से
टीएन शेषन यानी तिरुनेलै नारायण अय्यर शेषन का जन्म 15 दिसंबर 1932 को केरल के पलक्कड़ जिले में हुआ था। टीएन शेषन ने 1990 से लेकर 1996 तक मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाला था। इस दौरान उन्होंने भारतीय चुनाव प्रणाली में कई बदलाव किए। मतदाता पहचान पत्र की शुरुआत भी भारत में उन्हीं के द्वारा शुरू की गई थी। 1996 में उन्हें रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। उनके विषय में प्रसिद्ध था, 'राजनेता सिर्फ दो लोगों से डरते हैं, एक भगवान और दूसरे शेषन'।


Popular posts
पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति, नोएडा द्वारा छलेरा बारात घर सेक्टर-44 में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह
Image
नोएडा। सेक्टर 11 स्थित मेट्रो मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया है।
Image
ब्राजील / महिला फुटबॉल टीम ने गोल स्कोर को 20% कम करके लिखा, पुरुषों से कम मेहनताना दिए जाने का विरोध
नोएडा के सहयोग से फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 द्वारा पौधारोपण किया गया
Image