तहसील सदर की वसूली में सबसे बड़ी कार्यवाही, एक ही दिन में 9 बकायेदारों से 1 करोड़ 4 लाख 76 हजार 652 रूपये की वसूली की गयी।

तहसील सदर की वसूली में सबसे बड़ी कार्यवाही, एक ही दिन में 9 बकायेदारों से 1 करोड़ 4 लाख 76 हजार 652 रूपये की वसूली की गयी।


जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी व उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार द्वारा निरंतर रूप से राजस्व वसूली के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। तहसील के अधिकारियों द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत 01 करोड़ 4 लाख 76 हजार 652 रुपए की वसूली सुनिश्चित की गई है, जिसके अंतर्गत 26 लाख 43 हजार 172 रूपये मैसर्स लाॅजिक्स इन्फ्राटेक प्रा0लि0, 20 लाख मैसर्स सिक्का इन्फ्रास्ट्रकचर प्रा0लि0, 6 लाख रूपये मैसर्स उत्तम स्टील एण्ड एशोसिएट्स, 18 लाख 50 हजार रूपये मैसर्स न्यू टेक प्रमोटर्स एण्ड डेवलपार्स प्रा0लि0, 3 लाख 33 हजार 600 रूपये मैसर्स पाश्र्वनाथ डेवलपर्स प्रा0लि0, 7 लाख 99 हजार 225 रूपये मैसर्स अंसल हाइटेक टाउन लि0, 2 लाख 48 हजार 955 रूपये मैसर्स अंसल प्रापर्टीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर से रेरा की बकाया तथा 16 लाख 1 हजार 700 रूपये मैसर्स पी0एम0ई0 पाॅवर साल्यूशन लि0 से श्रम देय एवं 4 लाख रूपये जीमल अहमद पुत्र श्री हफीज अहमद से को0 सोसाइटी के सापेक्ष वसूल किए गए हैं। तहसीलदार ने तहसील के सभी बकायेदारों को ने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।