13 वें दिन भी जारी रहा बिजली घर पर धरना
बिजली घर पर चल रहा घरना 13 वें दिन भी जारी रहा भारी संख्या जुटे लोग।
नोएडा, बिजली देने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले बिजली मुख्यालय सैक्टर-16 नोएडा पर चल रहे धरने में 13वें दिन शनिवार 7 सितम्बर 2019 को हिन्डन नदी के आस-पास बसी कालोनियों से महिलाओं सहित कई सौ नागरिकों ने घरने में हिस्सा लिया धरना स्थल पर हुई सभा में समस्या के समाधान ना करने के लिये प्रदेश सकरार जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की कड़ी निन्दा की गई क्योंकि धरने का आज 13 वा दिन था इसलिए सरकार व प्रशासन की विरोध स्वरूप तेहरवी श्राद्व करके व 2 मिनट का मौन धारण रखकर विरोध दर्ज कराया गया।